पटना . इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने में यात्रियों की दिलचस्पी बढ़ने लगी है. ऐसे में इनमें बढ़ती संख्या को देखते हुए परिवहन निगम पटना से बेतिया, भागलपुर, पूर्णिया व बोधगया के लिए भी इलेक्ट्रिक बसें चलायेगा.

इसके लिए बेतिया, भागलपुर, मधुबनी में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनेगा. इसे अगस्त तक तैयार कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक बस का परिचालन राजधानी पटना में हो रहा है. इसके अलावा ये बसें पटना से राजगीर व पटना से मुजफ्फरपुर होते हुए दरभंगा एयरपोर्ट तक चलायी जा रही हैं.

अगस्त तक तैयार होगा चार्जिंग स्टेशन

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने पर जोर दिया जा रहा है. बेतिया में चार्जिंग स्टेशन बनने पर पटना से मुजफ्फरपुर जानेवाली बस बेतिया तक जायेगी. भागलपुर में चार्जिंग स्टेशन बनने पर पूर्णिया तक बसें चलेंगी. बिहारशरीफ में पहले से चार्जिंग स्टेशन है. इससे इलेक्ट्रिक बस बोधगया तक जायेगी. मधुबनी में चार्जिंग स्टेशन बनने पर सहरसा, सुपौल तक बसें चलाने की योजना है.

Whatsapp group Join

क्या कहते हैं अधिकारी

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर ने कहा कि स्मार्ट सिटी में शामिल सभी शहरों तक इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना है. इसलिए पटना, बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर के बाद भागलपुर में बसें चलायी जायेगी.

बेतिया, भागलपुर, मधुबनी में अगस्त तक चार्जिंग स्टेशन तैयार हो जायेगा. इसके बाद बेतिया, भागलपुर, पूर्णिया तक इलेक्ट्रिक बसें चलायी जायेंगी. बोधगया के लिए शीघ्र बसें चलेंगी.