प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री पर वीडियो बनाने वाले रंगरा के छह वर्षीय बालक वेदांत ठाकुर को केंद्रीय रसायन और उर्वरक तथा जहाजरानी राज्यमंत्री मनसुखभाई मांडविया ने शाबाशी दी और उनको लगातार वीडियो बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई मांडविया ने नई दिल्ली में ट्रांसपोर्ट भवन स्थित अपने मंत्रालय में बैठक कर संबंधित अधिकारियों से वेदांत का परिचय भी करवाया। उन्होंने कहा कि छोटे से इस बालक में अपार प्रतिभा है। जानकारी हो कि वेदांत ठाकुर महज 6 वर्ष का है और अभी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के उपर कई क्रिएटिव वीडियोज में एकरिंग कर चुका है।

भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने भी वेदांत की तारीफ की। वेदांत ने सांसद लेखी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलाने का आग्रह भी किया।

Whatsapp group Join

‘नमो मंत्र फाउंडेशन’ के कई वीडियोज बना चुके वेदांत केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए 50 से अधिक वीडियोज बना चुके हैं। पिता कुमार सुशांत ने बताया कि चार वर्ष की उम्र से ही वेदांत एक्टिंग करने लगे थे।