नवगछिया। नवगछिया प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में 10 पंचायतों में से 8 पंचायतों के मुखिया चुनाव हार गए हैं, जबकि दो पंचायतों के मुखिया ही दोबारा जीत पाये। पंचायत में पांच वर्षों में किए गए विकास कार्यों को देखते हुए दो पंचायत जगतपुर की सोनी देवी और नगरह के मुखिया भरत पासवान को ही जनता ने वोट देकर दोबारा मुखिया पद की ताजपोशी की है।

वहीं पंचायत चुनाव के बाद विकास के मापदंडों पर खरा नहीं उतरने और मतदाताओं का विश्वास नहीं जीत पाने के कारण आठ मुखिया को जनता ने सबक सिखाया है।


पकड़ा पंचायत से निवर्तमान मुखिया अशोक शर्मा की जगह शांति प्रिया देवी, कदवा दियरा से अशोक सिंह की जगह उनके चचेरे भाई नरेश सिंह, खगड़ा की नीतू देवी की जगह अनिता देवी, तेतरी से रविंदर दास की जगह प्रशांत कुमार, ततमा ढोल बज्जा से राजकुमार की जगह सच्चिदानंद यादव, पुनामा प्रताप नगर से नीलम देवी की जगह सरिता देवी, जमुनिया में शहीद बैठा की जगह सोनी देवी, खैरपुर कदवा में अजय कुमार की जगह पंकज जायसवाल को मतदाताओं वोट देकर मुखिया बनाया है।