नवगछिया थाना क्षेत्र एनएच 31 पर संतोष धर्मकांटा के समीप सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में थाना क्षेत्र के नवादा निवासी पंचलाल मंडल 54 वर्ष की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। दरोगा रंजन गुप्ता ने बताया कि संतोष धर्मकांटा के पास दुर्घटना हुई। घायल को अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। पंचलाल मंडल संतोष धर्मकांटा के पास एनएच के किनारे में थे। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उसे धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, पंचलाल की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

नारायणपुर : ट्रक ने बाइक चालक को कुचला, मौत

नारायणपुर| बीरबन्ना चौक के पास एनएच 31 पर सोमवार को नवगछिया की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। इलाज के लिए भवानीपुर पुलिस की गश्ती टीम ने उसे निजी क्लीनिक पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। लोगों ने बताया कि विनय मंडल 26 घोघा के अंकिता गांव का रहने वाला था। जो दो दिन पहले बहनोई नीतीश मंडल के यहां बीरबन्ना गांव आया था। गंगा स्नान के लिए बाइक पर तीन लोगों के साथ जा रहा था। सड़क किनारे दो को उतारकर जैसे ही वह आग बढ़ा तभी

हादसा हुआ।

Whatsapp group Join

 

मैजिक को ट्रक ने मारी टक्कर, 4 घायल : प्रखंड के इंदिरामंच चौक से महंथ बाबा स्थान के बीच एनएच 31 पर रविवार रात बारात में जा रही मैजिक ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में नारायणपुर निवासी डोमी यादव, सनोज यादव, इनो यादव व बबलू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों ने बताया कि बारात जाने के क्रम में ट्रक ने मैजिक गाड़ी को पीछे से ठोकर मार दी। बिहपुर पुलिस ने घायलों को पीएचसी पहुंचाया। जहां से दो को भागलपुर मायागंज रेफर किया गया है। बारात नारायणपुर से पूर्णिया के रंगाकोल जा रही थी।

रंगरा हादसा : बस में कम थी जगह, बारात जाने बाइक से रवाना हुए थे मामा-भांजे

रंगरा | रंगरा ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 स्थित कटरिया ओवरब्रिज के पास सोमवार की देर रात छोटे भाई की शादी में जा रहे बड़े भाई व मामा को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जिससे शादी वाले परिवार में मातम पसर गया और परिजनों को शादी स्थगित करनी पड़ी। बजलपुर निवासी मुकेश कुमार (30) नोएडा में एक कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी करता था। 8 वर्ष पहले उसकी शादी खरीक प्रखंड के राघोपुर गांव की बबीता कुमारी से हुई थी। मुकेश अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन पुत्रियों से भरा पूरा परिवार छोड़ गया है। इधर, एकचारी के बड़ी मोहनपुर निवासी मामा मुकेश (35) अविवाहित थे और गांव में ही एक कपड़े की दुकान को संचालित करते थे। वे रविवार को भांजे सिंटू की शादी में बजलपुर आए थे। बारात के लिए एक कोच की व्यवस्था की थी, लेकिन जगह कम होने से बाइक से ही बारात जाने का फैसला लिया था। बड़े भोजे के साथ दोनों बुलेट से फलका के बरेटा गांव बारात जा रहे थे