नवगछिया। खरीक प्रखंड के बहत्तरा निवासी प्रमोद सहनी शनिवार को खरीक थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में दबंगों के कब्जे से अपनी जमीन को मुक्त कराने के लिए एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गया।

पीड़ित सुबह 10 बजे से भूख हड़ताल पर बैठा, जो सीओ के सकारात्मक आश्वासन के बाद करीब दो बजे समाप्त हुआ। प्रमोद ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर जमीन मुक्त नहीं होने पर पुनः अगले शनिवार को सीओ के ही जनता दरबार में भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

पीड़ित का आरोप है कि गांव के ही दबंगों ने वर्षों से मेरी निजी जमीन पर कब्जा कर लिया है। जिसको लेकर मैंने स्थानीय पदाधिकारी समेत जिलाधिकारी से गुहार लगायी है। किन्तु आजतक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुआ। जिसके कारण आज मैं भूख हड़ताल पर बैठा।