नवगछिया।  इस्माईलपुर से बिंदटोली करोड़ों की लागत से चल रहे तटबंध के मरम्मत कार्य पूरा होने में अभी एक सप्ताह लग सकता है। इसका कारण रुक-रुककर हो रही बारिश है। कार्य विभाग करने के लिए प्रयासरत है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के द्वारा लगभग 38 करोड़ की लागत से पाईलिंग सीट एवं पत्थर स्लोपिंग का कार्य कर रहा है। जिसमें पाईलिंग सेट का कार्य किया जा चुका है।पत्थर की स्लोपिंगका कार्य चल रहा है।

विभाग के मौके पर मौजूद अभियंता ने बताया कि काम अंतिम दौर का बचाव हुआ है। 100 से सवा सौ क्रेट अभी भी करना बाकी है। बारिश अगर एक-दो दिन रुक जाएगा तो कार्य पूरा हो जाएगा।