
गोपालपुर: प्रखंड के सैदपुर पंचायत के ग्रामीण सह आरटीआई कार्यकर्त्ता किरण कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया को लिखित आवेदन देकर वर्ष 2024 में आयी गंगा नदी की बाढ़ में बाढ़ग्रस्त सैदपुर पंचायत में जीआर राशि के भुगतान में राजस्व कर्मचारी की मिलीभगत से कतिपय वार्ड सदस्यों द्वारा पारिवारिक लाभ को व्यक्तिगत लाभ देने का आरोप लगाया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!यहां तक की पति-पत्नी को जीआर राशि का भुगतान करने की जानकारी आवेदन में दी गई है। अनुश्रवण समिति से पारित सूची में भी छेड़छाड़ करने की जानकारी दी गयी है। प्रखंड आपदा पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी से सूचना के अधिकार के तहत इस संबंध में जानकारी मांगी गयी, लेकिन अबतक जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गयी।
आवेदक किरण कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया से इस मामले की टीम गठित कर तकनीकी एवं दस्तावेज की जांच कर दोषी पाये जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों व संबंधित कर्मचारी और पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।