टीएमबीयू ने पार्ट टू सब्सिडियरी की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षा 28 मई से 20 जून तक चलेगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चलेगी। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरुण कुमार ने दी। साथ ही कहा कि छात्र कार्यक्रम का विवि या कॉलेज से जरूर मिलान कर लें।.

उन्होंने बताया कि 28 मई को पहली पाली में बीएससी, बीकॉम, बायोटेक के लिए आरबी हिन्दी, दूसरी पाली में बीए के लिए आरबी हिन्दी, 30 मई को पहली पाली में बीएससी, बीकॉम के लिए नन हिन्दी , अंग्रेजी, एमबी मैथिली, एमबी उर्दू, एमबी बंगला, दूसरी पाली में बीए के लिए यही विषय रहेंगे, तीन जून को पहली पाली में होमसाइंस, दूसरी पाली में जूलॉजी, बीबीए के लिए ईडीपी, मनोवज्ञिान, सात जून को पहली पाली में अर्थशास्त्र, फिजिक्स, दूसरी पाली में बीए एवं बीएससी के लिए संगीत, बीकॉम के लिए पी एंड ईडी, 10 जून को पहली पाली में समाजशास्त्र, दूसरी पाली में ग्रामीण अर्थशास्त्र, 12 जून को पहली पाली में इतिहास, दूसरी पाली में बीए, बीएससी, बायोटेक गणित,

बीए आईआरपीएम, 14 जून को पहली पाली में राजनीति विज्ञान, दूसरी पाली में भूगोल, सांख्यिकी, 18 जून को पहली पाली में बीएससी, बायोटेक बॉटनी, बीबीए के लिए बीई, बीए गांधी विचार, दूसरी पाली में बीए दर्शनशास्त्र, बीएससी, बायोटेक केमिस्ट्री, 20 जून को पहली पाली में प्राचीन भारतीय इतिहास, बीकॉम के लिए मनी एंड बैंकिंग, दूसरी पाली में बीए के लिए भाषा एवं साहत्यि- अंग्रेजी, हिन्दी, उर्दू, परसियन, संस्कृत, मैथिली, बंगाली, पाली।.

Whatsapp group Join