NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

भागलपुर स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान: 258 यात्री बिना टिकट पकड़े गए

भागलपुर। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को अचानक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 258 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे कुल 1.84 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।

अचानक हुई जांच से स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई यात्री बिना टिकट स्टेशन से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे, लेकिन आरपीएफ की सक्रियता के कारण सभी पकड़े गए।

रेल अधिकारियों ने बताया कि कुछ यात्रियों ने जल्दबाजी का बहाना बनाया, जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम और क्यूआर कोड भुगतान सुविधा की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि अब यात्री UTS ऑन मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं और काउंटर पर क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि बिना टिकट यात्रा न करें और डिजिटल सुविधाओं का अधिकाधिक उपयोग करें।

Whatsapp group Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है