NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

भागलपुर : दुर्गा पूजा को लेकर शहर में विशेष ट्रैफिक रूट प्लान लागू

29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक पूजा क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश वर्जित, 19 ड्राप गेट और 5 पार्किंग स्थल बनाए गए

भागलपुर : दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ और सुगम आवाजाही को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर के लिए विशेष रूट प्लान जारी कर दिया है। यह व्यवस्था 29 सितंबर दोपहर 12 बजे से लेकर 3 अक्टूबर तक, यानी विसर्जन तक लागू रहेगी।

इस दौरान पूजा क्षेत्र में किसी भी तरह के वाहन का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यहां केवल पैदल श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति होगी।

यातायात विभाग ने सुरक्षा और जाम से राहत दिलाने के लिए 19 स्थानों पर ड्राप गेट और 5 जगहों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की है। पंडालों और मेला क्षेत्र के आसपास जाम की स्थिति न बने, इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं।

यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वर्तमान में यातायात विभाग के 120 पदाधिकारी और जवान ड्यूटी पर रहेंगे। इसके अलावा पेट्रोलिंग टीम और क्विक रिस्पांस ट्रैफिक टीम लगातार गश्त करेगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि मेला क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कंट्रोल कमांड रूम से पूरे मेले पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।

मेला देखने वाले यहां पर गाड़ी करेंगे पार्क (Bhagalpur Traffic)

  1. सीएमएस स्कूल आदमपुर
  2. टीचर ट्रेनिंग घंटाघर पार्किंग
  3. घंटाघर से बड़ी पोस्ट आफिस के बीच
  4. डिक्सन मोड़ कोयला डिपो बस स्टैंड
  5. रेलवे स्टेशन पार्किंग

इन रुटों सिर्फ पैदल चलेंगे लोग

  1. माणिक सरकार चौक से दुर्गाबाड़ी
  2. माणिक सरकार चौक से कालीबाड़ी
  3. पुलिस लाईन मोड़ से कचहरी मोड़ तक
  4. नगर निगम चौक से कचहरी चौक तक
  5. कचहरी चौक से भीखनपुर गुमटी नं-3 तक
  6. भीखनपुर गुमटी नं-2 से भगत सिंह चौक तक
  7. कोतवाली चौक से खलीफाबाग होते हुए मरवाड़ी पाठशाला होते हुए भगत सिंह चौक तक
  8. स्टेशन चौक से वेरायटी चौक हते हुए खलीफाबाग
  9. लोहापट्टी से वेरायटी चौक हते हुए खलीफाबाग तक
  10. कोयला डीपो से पटल बाबू रोड होते हुए घंटाघर चौक
  11. सराय चौक से मंदरोजा चौक तक

19 जगहों पर रहेंगे ड्राप गेट (Bhagalpur Traffic Route)

  1. सराय चौक
  2. मंदरोजा चौक
  3. कोतवाली चौक के पास थाना से आगे सुधा पार्लर के आगे
  4. स्टेशन चौक पर सुंजागंज के रास्ते में
  5. खलीफाचौक में खरमनचक के रास्ते में
  6. लोहापट्टी के पास
  7. कोयला़ डिपो के पास घंटाघर जाने के रास्ते में
  8. भगत सिंह चौक के पास
  9. भीखनपुर चौक
  10. अद्भुत हनुमान मंदिर से आगे मुंदीचक जाने के रास्ते में
  11. मिनी मार्केट के रास्ते में
  12. गुमटी नं-3 पर कचहरी चौक जाने वाले रास्ते में
  13. कचहरी चौक से आगे चर्च के पास
  14. पुलिस लाइन रोड में इशाकचक जाने वाले रास्ते के पास
  15. नगर निगम चौक पर कचहरी चौक जाने के रास्ते में
  16. मानिक सरकार चौक पर कालीबाड़ी की ओर जाने वाले रास्ते पर
  17. मानिक सरकार चौक पर दुर्गाबाड़ी की ओर जाने वाले रास्ते पर
  18. मशाकचक में लाजपत पार्क मोड़ पर
  19. गोड़हट्टा चौक के पास शितला स्थान जाने वाले रोड में

स्टेशन, नाथनगर, विश्वविद्यालय के लिए पकड़ें ये रूट (Route Chart)

  1. स्टेशन चौक से कोतवाली चौक नयाबाजार, जोगसर थाना से नगर निगम चौक होते हुए तिलकामांझी चौक
  2. तिलकामांझी चौक से नगर निगम जोगसर, नयाबाजार, सराय चौक से विश्वविद्यालय की ओर जा सकेंगें
  3. स्टेशन चौक से एमपी द्विवेदी रोड, जब्बार चक, ततारपुर होते हुए नाथनगर की ओर जा सकेंगें
  4. स्टेशन जाने के लिए तिलकामांझी चौक से पुलिस लाईन इशाकचक थाना, भीखनपुर गुमटी नंबर 3 से भोलानाथ पुल से स्टेशन चौक जा सकेगें

Whatsapp group Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है