
नवगछिया। खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नोवाद निवासी विपिन कुमार की पत्नी रीना कुमारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए नवगछिया व्यवहार न्यायालय में मुकदमा दायर किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसकी मां रानी देवी (रंगरा थाना सधुआ), छोटी बहन प्रियंका कुमारी (खरीक थाना तेलघी), बहनोई अजय कुमार शर्मा और श्यामलाल मिस्त्री ने मिलकर उसे मृत घोषित कर फर्जी वंशावली तैयार की और दादा की जमीन बेच डाली।
रीना कुमारी के अनुसार, सभी आरोपितों ने पूर्व नियोजित षड्यंत्र के तहत बिना बंटवारा किये और सत्य तथ्य छिपाते हुए सधुआ मौजा की एक कट्ठा 15 धूर जमीन रानी देवी से प्रियंका कुमारी, अजय कुमार शर्मा और श्यामलाल मिस्त्री के नाम केवाला करवा लिया।
पीड़िता ने कहा कि उसके पिता वशिष्ठ प्रसाद शर्मा की मृत्यु 23 सितंबर 2024 को हुई थी। इसके बाद आरोपितों ने फर्जी वंशावली बनाकर उसे मृत दिखाया और जमीन का दाखिल-खारिज 28 जुलाई को करा लिया। सीओ के आदेश में भी रीना की शादी से पूर्व ही मृत्यु का उल्लेख कर दाखिल-खारिज किया गया।
रीना कुमारी ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपितों ने बिना उसकी सहमति के पिता के बैंक खाते से जमा रुपये की निकासी भी कर ली।
पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि आरोपित उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।
Leave a Reply