
नवगछिया : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नवगछिया के एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक सह अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में ताइक्वांडो खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
इस समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षाविद सुमित कुमार साहू, अजीत कुमार राय, जिला ताइक्वांडो संयुक्त सचिव जेम्स फाइटर के द्वारा प्रशिक्षण केंद्र के स्टेट मैडलिस्ट खिलाड़ी शिवम कुमार, आनन्या वात्सल्य, मीनाक्षी कुमारी को अंग वस्त्र, पेन देकर सम्मानित किया गया और साथ ही सविता कुंडल खिलाड़ियों को मिठाई भी खिलाया गया।
वही बिहार योगा संघ द्वारा आयोजित 12वां बिहार राज्य योगा खेल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन पटना में 30 और 31 अगस्त को होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुक्रवार को नवगछिया स्टेशन से भागलपुर जिला जूनियर योगा खेल टीम पटना रवाना हुई। इस अवसर पर योगा खेल जिलाध्यक्ष आरपी राकेश, खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, जिला संयोजक घनश्याम प्रसाद, ताइक्वांडो संघ के मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।