
भागलपुर जिला योगा संघ के तत्वाधान में नवगछिया में जूनियर योगा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने किया।
समापन समारोह में भागलपुर जिला योगा संघ के अध्यक्ष आरपी राकेश और जिला संयोजक सह सचिव घनश्याम प्रसाद उपस्थित थे। राष्ट्रीय खिलाड़ी धर्मचंद भगत, महिला क्रिकेट सचिव कंचन सिंह, खेल शिक्षक शंकर जी और गुलाम मुस्तफा ने खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में सावित्री पब्लिक स्कूल, गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, उच्च विद्यालय लत्तीपकर, मध्य विद्यालय नगरह, कस्तूरबा स्कूल और नवगछिया योगा अकैडमी के खिलाड़ियों ने पदक जीते। अंडर 16 बालक वर्ग में शिवम कुमार ठाकुर ने गोल्ड और प्रतीक कुमार ने सिल्वर मेडल जीता। बालिका वर्ग में नीतू कुमारी ने गोल्ड और ज्योति कुमारी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
अंडर 14 बालक वर्ग में टिंकू कुमार ने गोल्ड और सुमित कुमार ने सिल्वर मेडल जीता। बालिका वर्ग में अनुपम कुमारी ने गोल्ड और पीहू श्री ने सिल्वर मेडल हासिल किया। अंडर 12 बालक वर्ग में अनुराग कुमार ने गोल्ड और संभव कुमार ने सिल्वर मेडल जीता। बालिका वर्ग में साक्षी कुमारी ने गोल्ड और वर्षा कुमारी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
अंडर 10 बालक वर्ग में अंश ने गोल्ड और आदित्य ने सिल्वर मेडल जीता। बालिका वर्ग में शिवानी ने गोल्ड और दीक्षा ने सिल्वर मेडल हासिल किया।