
नारायणपुर (भागलपुर)। नारायणपुर प्रखंड के मथुरापुर बाजार में रविवार की शाम एक ग्राहक के थैले से करीब 15 हजार रुपए के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। यह वारदात मार्केट स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान में घटी, जहां चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित ग्राहक की पहचान खगड़िया जिले के भरतखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत लोनियाचक मथुरापुर निवासी महिला के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला पहले उसी परिसर में स्थित ज्वेलरी दुकान से दो जोड़ा चांदी की पायल, बिछिया और हनुमान जी का चक्ति खरीदने के बाद जायरा कॉस्मेटिक दुकान पर सामान खरीदने पहुंची थी।
इसी दौरान लाल शर्ट पहने एक नाबालिग लड़का भी उनके साथ दुकान में पहुंचा। जब महिला कॉस्मेटिक का सामान पसंद करने लगीं, तो उसी बीच उस लड़के ने थैले में रखे गहनों के बैग पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद महिला को चोरी की जानकारी कुछ देर बाद हुई, लेकिन अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि ऐसे घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
Leave a Reply