
नवगछिया। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने चुनावी तैयारियों को लेकर मोर्चा संभाल लिया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रेरणा कुमार ने 152-बिहपुर एवं 153-गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारियों का संयुक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह और अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ऋतुराज प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए डिस्पैच सेंटरों का गहन अवलोकन किया — जिनमें इंटर स्तरीय आदर्श उच्च विद्यालय, तुलसीपुर (बिहपुर) और इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, नवगछिया (गोपालपुर) प्रमुख रहे।
इस दौरान वाहन पार्किंग स्थल, डिस्पैच काउंटर, तथा वीवीपैट मशीनों के रखरखाव हेतु चिन्हित कक्षों की विस्तृत समीक्षा की गई।
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने निर्देश दिया कि सभी ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का उचित रखरखाव और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मतदान सामग्रियों का समय पर और सुरक्षित वितरण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बिहपुर विधानसभा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर नवगछिया शैलेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि डिस्पैच सेंटर पर काउंटरों की ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे दूरस्थ बूथों की पोलिंग पार्टियों को प्राथमिकता के आधार पर सामग्री पहले उपलब्ध कराई जा सके, ताकि वे समय से अपने बूथों तक पहुंच सकें।
वहीं, एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम रहेंगे।
Leave a Reply