IMG-20160803-WA0003

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पटना : प्रदेश  युवा राजद द्वारा श्री कृष्ण चेतना परिषद, दारोगा राय पथ, पटना मे आयोजित युवा राजद के प्रदेश के निवर्तमान पदाधिकारियो एवं प्रदेश के सभी निवर्तमान जिला अध्यक्ष को संबोधित करते हुए युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने कहा कि युवा राजद का नया अपना संविधान होगा संविधान के अनुरूप युवा राष्ट्रीय जनता दल का नई कमिटी प्रदेश से लेकर जिला,प्रखंड,पंचायत सतर तक तीन महीने के अन्दर  विस्तार किया जायेगा । संगठन से उर्जावान और पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करने वाले युवाओ को संगठन में जबाबदेही सौपी जायेगी ।

सांसद श्री मंडल ने कहा कि केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा देश के युवाओ को ठगने का काम किया है चुनावी घोषणाओं में दो करोड़ युवाओ को रोजगार मुहैया करने के वादे मुकर जाने का काम किया है।युवाओ को दिग्भर्मित कर देश की सत्ता हथियाने का काम किया इसके लिए युवा राजद पुरे देश में आन्दोलन करने का काम करेगा ।

बैठक की अध्यक्षता युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो कारी सौहेब ने किया ।

बैठक को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री श्री अलोक कुमार मेहता ने  कहा कि भारत युवाओ का देश है बिहार में भी युवाओ की आबादी 60 प्रतिशत से अधिक है। राजद ने युवाओ को आगे बढ़ाने का काम किया है। बिहार विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत टिकट देकर आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होने युवाओ से अपील किया है कि युवा अपने जिम्मेवारियो को निभाये तथा समाजिक न्याय की धारा को मजबूत करे। कलासंस्कृति मंत्री श्री शिवचंद्र राम ने कहा कि युवाओ को अनुशासित रहते हुए पार्टी को मजूबत बनाने के लिए काम करना है युवा राजद के कार्यो का ही प्रतिफल रहा कि बिहार विधानसभा में 10 प्रतिशत से अधिक वोट हमारे दल को मिला । आज युवा राजद संगठन के कारण  विधानसभा में युवाओ की भागेदारी बढ़ी है। पार्टी के प्रदेश उपध्यक्ष मो. तनवीर हसन ने भी युवाओ को संगठित होकर राजद के सुप्रीमो श्री लालू जी के मूल विचारो  गावं और गरीब तक पहुँचने का काम करे । प्रधान महासचिव मुद्रिका सिंह यादव,विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह,युवा राजद के प्रवक्ता अरुण कुमार यादव,,सहित कई नेता ने किया ।