Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नारायणपुर : प्रखंड के स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलहा में रविवार को आयोजित योग एवं स्वस्थ मानव जागरूकता के जिला स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला पर मुख्य अतिथि नवोदय विघालय के प्राचार्य डाॅ ब्रजेश कुमार ने कहा कि स्वस्थ शरीर व मन के लिए योग मानव के लिए अनिवार्य बताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक सह प्रधानाचार्य शिवशंकर सिन्हा व संचालन बिधालय प्रबंधकारणी सचिव दिनेश कुमार यादव ने किया कार्यक्रम में नवगछिया पुलिस जिला के विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी बिधालयों से आए लगभग छ: सौ प्रतिभागी ने भाग लिया. शुरूआत में मुख्य अतिथि डाॅ ब्रजेश कुमार, बिशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव अमरनाथ प्रसाद, पुवॆ प्राचार्य राजेंद्र यादव, विजय सिंह कुशवाहा, मंत्री दिनेश यादव, चक्रधर सिंह, सच्चिदानंद शर्मा, सियाराम यादव एवं अन्य ने दीप प्रज्जलित व पुष्प अर्पित कर किया. विद्यालय के भैया बहन ने अतिथि के लिए स्वागत गान एवं कई अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया. योगाचार्य सत्यचरण जी महाराज मुंगेर, नरेन्द्र, राकेश व सुशील ने जिला के दस सरकारी व गैरसरकारी विद्यालय के भैया बहनों को योग कराया. योग से होने वाले फायदे पर विस्तार से चर्चा किया. योगाचार्य एवं अन्य बिशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह व अन्य से सम्मानित किया गया. मौके पर ,चक्रधर, अमित, अरविन्द यादव, सुशील, सुदर्शन, आशीष,सज्जन, मणिकांत, अभिनंदन, रानी, प्रिती, शोभा सहित अन्य शिक्षक शिक्षका एवं छात्र छात्रा का सराहनीय योगदान रहा.