डीएसपी ने की व्यवसाइयों से पूछताछ
शक के आधार पर 1 लोगों से की जा रही पूछताछ
नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के धरहरा में मंगलवार की देर रात व्यवसाइयों से हथियार के बल पर लूट मामले में गोपालपुर थाना में चार अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है. मालूम हो कि धरहरा निवासी अनिल सिंह, सियाराम सिंह, गुलाबी सिंह, किशोर सिंह और टुनटुन सिंह, सभी पिकअप वैन से मवेशी खरीदने वैशाली जिला के मध्य होनहार जा रहे थे. इसी क्रम में धरहरा के सोनिया बहियार के पास दो मोटरसाइकिल पर 4 अपराधी सवार होकर गाड़ी को हथियार के बल पर रुकवा कर मारपीट करते हुए मवेशी खरीदने के लिए ले जा रहे पैसे 59000 छीन लिए. जिसके बाद व्यवसायियों ने इसकी जानकारी मुखिया को दी मुखिया ने गोपालपुर थाना में सुबह आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया वहीं बुधवार को व्यवसायियों से पूछताछ के लिए डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने नवगछिया थाना बुलाया साथ ही गोपालपुर पुलिस ने शक के आधार पर धरहारा निवासी मोहम्मद आफताब को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
