नारायणपुर : प्रखंड के नगरपाडा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर गांव में गुरुवार को युवा नेता नवनीत झा के नेतृत्व में युवाओं के लिए युवा सम्राट व्यायामशाला खोला गया. उद्घघाटन पूर्व बिधायक ई कुमार शैलेन्द्र, नारायणपुर बीडीओ सतेंद्र सिंह, जिलापाषॆद उषा मिश्रा, युवा नेता नवनीत झा, अभाविप के संजय झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर पूर्व विधायक ने कहा युवाओं के लिए शारीरिक सौष्ठव व सेहत के लिए व्यायाम को जरूरी बताया मौके पर सौरभ कुमार झुन्ना, उत्सव ऑनंद, प्रसन्न झा, अभिषेके मिश्र शानू सहित अन्य युवाओं व ग्रामीण थे.