img_20161017_36101
नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के बाजार के महराजजी चौक पर रविवार को देर शाम उजले रंग का बिना नंबर वाला स्कार्पियो लावारिस अवस्था में बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त वहां दोपहर से ही चौक पर लावारिस नजर आ रहा था. जब देर शाम स्कार्पियो का उसी अवस्था में पड़ा रहा तो लोगों ने थाने को सुचना दी. गाड़ी से चाभी भी गायब है. गाड़ी को लॉक भी नहीं किया गया है. नवगछिया पुलिस गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गयी है. सिसिटिभी कैमरे के मदद से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उक्त वाहन नवगछिया बाजार किस स्थिति में प्रवेश किया था.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!