इंस्टैंट मैसेजिंग एप whatsapp पर दुनिया में अपने आसान इंटरफ़ेस को लेकर काफी मशहूर है । पर कई बार ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है जब यह आपका इंटरनेट बंद हो जाता है। यह किसी ऐसी जगह पर होता है जहां इंटरनेट पता ही नहीं इस तरह की बहुत सारी मुसीबत का सामना हमें करना पड़ता है ।और हमें कोई ऐसे मैसेज का इंतजार होता है जो हमारे लिए बहुत जरुरी है पर इंटरनेट ना होने के कारण हम वह मैसेज को प्राप्त नहीं कर पाते।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ऐसी हालत के लिए whatsapp ने एक खास फीचर लॉन्च किया है । जिसके साथ iphone के बिना इंटरनेट कभी whatsapp चलाया जा सकता है ।
क्या है यह फीचर
लेटेस्ट आईसीयू ios अपडेट में मिलने वाले इस फीचर के साथ आप इंटरनेट के बिना भी मैसेज कर सकोगे या किसी को भी भेज सकोगे । वैसे तो यह इसमें आपका मैसेज क्यों कतार में से हो जाएगा और जैसे ही इंटरनेट मिलेगा आपका मैसेज सेंड हो जाएगा ।यह फीचर whatsapp के नए वर्जन में उपलब्ध है ।
बताने वाली बात यह है कि यह फीचर एंड्रॉयड से पिछले साल जून में उपलब्ध कर दिया गया था ।आई एस आई एस की ताजा अपडेट में और भी कई नए फीचर दिए गए हैं ।जिनमें फोन स्टोरेज को मैसेज करने की सुविधा भी मौजूद है।