नवगछिया: इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता में रविवार की देर रात गोलीबारी के दौरान छोटी परबत्ता निवासी महावीर मंडल के सीने में गोली लगने मामले में इस्माइलपुर थाना में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है. प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में घायल का बयान लेने के लिए इस्माइलपुर पुलिस पटना पहुंची हुई है.
जहां घायल महावीर सिंह के होश में आने का इंतजार पुलिस कर रही है. इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामले में घायल का फर्द बयान अब तक नहीं आया है. गोलीबारी मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
इधर रविवार को देर रात हुई गोलीबारी के संबंध में ऐसी चर्चा है कि छोटी परबत्ता के पास स्थित जलकर में अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम अपराधियों द्वारा दिया जा रहा था.
इस गोलीबारी के दौरान बासा पर बैठे महावीर मंडल के सीने में एक गोली लग गई थी. वही पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. इस्माइलपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना में कौन सब लोग शामिल है इनका अभी पुलिस पता लगा रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल एक भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा. जल्द ही मामले के सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.