
विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव के कृष्णा टोला में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित किया गया हैं मौके पर विश्वकर्मा पूजा समिति के अध्यक्ष श्रवण कुमार राय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा पुरे धूम धाम से मनाया जा रहा हैं । कल रविवार को संध्या प्रतिमा का विषर्जन गंगा में किया जायेगा । मौके पर सौरव कुमार , कुणाल सिंटू , कुलदीप राय , रौशन कुमार , रितेश कुमार , कुंदन , सोनू , सूरज , बजरंगी , अमित , विक्की सहित कई लोग उपस्थित थे ।