छत
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!्तीसगढ़। धन के लालच में लोग हर काम करने को तैयार हो जाते हैं कुछ ऐसा ही नजारा आजकल देखने को मिल रहा है गरियाबंद से 40 किमी.दूर मैनपुर ब्लॉक के गांव पायलीखंड में। यहां के घने जंगलों के पास पहाड़ों के बीच करीब 40 एकड़ जमीन आजकल पूरी तरह से खुदी हुई नजर आ रही है। इतने वीराने में भी यहां लोग खुदाई करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल यहां खुदाई करके हीरे ढ़ूंढने का काम चल रहा है। यहां 4-5 फीट गहरा गड्ढा खोदकर मिट्टी निकाली जाती है और हीरे चुने जाते हैं। गांव के लोग यहां दिनभर खुदाई करके हीरे चुनते हैं और हीरा व्यापारियों को एक हीरा 100 रुपये में बेच देते हैं। पायलीखंड के इस डायमंड पाइप में सिर्फ गांव के आसपास के लोगों का ही नहीं बल्कि ओडिशा केलोगों का भी सुबह से ही मेला लग जाता है। दिनभर खुदाई करते ये लोग हीरे की खदान में बैठकर बेहद संतुष्टï हैं उन्हें इस बात की कोई परवाह भी नही है कि जो हीरा वो व्यापारियों को 100 रुपये में बेच रहे हैं वही चमकीला टुकड़ा व्यापारी हजारों में बेच देगा।
जानकारी के अनुसार रियाबंद जिले की रत्नगर्भा धरती पर दो दशक पहले पांच हीरा खदानें यानी किंबरलाइट पाइप की खोज हुई थी। मध्यप्रदेश के जमाने में इसे कांटेदार तारों से घेर दिया गया और खदानों का पूर्वेक्षण लाइसेंस मेसर्स बी विजयकुमार को दिया गया लेकिन अब ये खदानें खुली हैं, जो चाहे खोदकर ले जा सकता है।