IMG_20160827_13388

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

संवाददाता नवगछिया : कोसी और सीमांचल को मध्य बिहार से जोड़ने वाले विक्रमशिला सेतु का संपर्क पथ नवगछिया के परवत्ता थाना के जगतपुर गांव के पास गंगा में आयी बाढ़ के पानी के दबाव के कारण शनिवार को काट जाने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. मालूम हो कि शुक्रवार की रात सड़क जगतपुर के पास एक चौथाई हिस्सा कट गया. सूचना मिलने पर पहुंचे प्रशासनिक पदाधिकारियों ने अविलंब सड़क पर यातायात को रोक दिया है. सुबह से ही प्रशासनिक पदाधिकारियों के स्तर से कटाव को रोकने का प्रयास शुरू कर दिया गया था. यह सड़क कटाव का शिकार हो जाने के कारण कोसी, सीमांचल को मध्य बिहार से संपर्क पूरी तरह से भांग हो गया है. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने कहा है की देर रात सड़क पर आवागमन शुरू करने के लिए वे लोग प्रयासरत हैं. हलांकि भारी वाहनों का परिचालन फ़िलहाल संभव नहीं है. बता दें कि सेतु पथ की सहायक सड़क तेतरी दुर्गा स्थान जहान्वी चौक सड़क चार दिन पहले ही ध्वस्त हो चूका है. भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंड़ल ने प्रशासनिक पदाधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क मरम्मत कर आवागमन चालू करने का निर्देश दिया है.