नारायणपुर – प्रखंड के ग्यारह पंचायत के 131 वार्डों में वार्ड विकास समिति का गठन छः से नौ अक्टूबर तक होगा. बीडीओ सत्येनद्र सिंह ने बताया कि वार्ड विकास समिति में पाँच सदस्य समिति के गठन वार्ड सभा के द्वारा होना है. जिसमें तीन महिला सदस्य होना अनिवार्य है. सदस्य ,सचिव की योग्यता कम से कम दसवीं पास है. समिति के खाता का संचालन पदेन वार्ड सदस्य अध्यक्ष व चुने सचिव के हस्ताक्षर से किया जाएगा. जिसमें पंच को पदेन उपाध्यक्ष होगा.














Leave a Reply