mobile-556ff519b436b_exlst

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक ख़बर के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि राज्य में लड़कियों के मोबाइल नंबरों की खुलेआम बिक्री हो रही है. मोबाइल फ़ोन रीचार्ज करने वाली दुकानों पर लड़कियों के मोबाइल नंबर बिक रहे हैं. दावा किया गया है कि लड़कियों की सूरत और सुंदरता के हिसाब के उनके नंबरों के दाम लगाए जाते हैं. ख़रीदने वाले इन नंबरों का इस्तेमाल लड़कियों को फ़ोन पर परेशान करने के लिए कर रहे हैं. अख़बार के मुताबिक़ महिला पुलिस हेल्पलाइन 1090 पर आई शिकायतों से इस गिरोह का पर्दाफ़ाश हुआ.
अख़बार के मुताबिक़ महिला हेल्पलाइन पर 15 नवंबर 2012 से 31 दिसंबर 2016 के बीच कुल 661129 शिकायतें दर्ज कराई गईं. इनमें से 582854 शिकायतें टेलीफ़ोन पर परेशान करने को लेकर थीं.