
नारायणपुर – प्रखंड के जीविका कायॆलय नारायणपुर में गुरुवार को युको बैंक के द्वारा 23 समुह को त्रृण पासबुक के साथ 39 समुहों का सैक्सन पत्र सहित 63 समुहों को 75 हजार प्रति समुह के हिसाब से लगभग 50 लाख त्रृण मुहैया कराया गया. मुख्य अतिथि के रूप में कोलकत्ता एजीएम के के कोशिक, जोनल ऑफिस भागलपुर के चीफ ऑफिसर सुंधांशू कुमार, नारायणपुर शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार, बीरबन्ना शाखा प्रबंधक भुपेंद्र कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक बरूण कुमार जयसवाल सहित अन्य जीविका दीदी एवं कर्मी मौजूद थे.