खरीक : खरीक प्रखंड के तुलसीपुर में वार्ड विकास के लिए वार्ड नम्बर आठ में वार्ड विकास अध्यक्ष सज्जन भारद्वाज की अध्यक्षता में वार्ड विकास समिति और वार्ड के ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी जिसमें वार्ड विकास के लिए स्वच्छता जलापूर्ति मनरेगा और विकास से सम्बंधित योजना स्वीकृत की गयी
इस अवसर पर वार्ड अध्यक्ष सज्जन कुमार पंचायत रोजगार सेवक दीपक कुमार संजय मुरारी रामाधीन कुमार सुबोध आदि ग्रामीण मौजूद थे