भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) ने स्नातक (सत्र : 2021-24) में दूसरी मेधा सूची के अनुसार नामांकन की तिथि को 20 सितंबर तक बढ़ा दी है। इस अवधि में आनलाइन शुल्क भुगतान का विकल्प खुला रहेगा, जबकि इसी सत्र के लिए जिन कालेजों में सीटें बची हैं, उसके लिए विद्यार्थियों को एडिट और नए विद्यार्थियों को आनलाइन आवेदन का मौका 21 सितंबर से 23 सितंबर तक किया जाएगा। इस अवधि में पोर्टल खोला जाएगा। यह निर्णय शनिवार को नामांकन समिति की बैठक में लिया गया।

-स्नातक में दूसरी मेधा सूची से 20 सितंबर तक होगा नामांकन

– तीसरी मेधा सूची के लिए जोड़ा गया एक और विकल्प

– 29 सितंबर को जारी होगी स्नातक की तीसरी मेधा सूची

Whatsapp group Join

तीसरी सूची के आधार पर पांच अक्‍टूर तक होगा नामांकन

वहीं, स्नातक की तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन 29 सितंबर को करने के बारे में निर्णय हुआ। इस सूची से नामांकन की तिथि 30 सितंबर से पांच अक्टूबर तक होगी। मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) (सत्र : 2021-23) में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची प्रकाशित होगी। इसके अलावा (सत्र : 2019-20) में नामांकन प्रक्रिया शुरू कराने पर विचार हुआ। नामांकन कमेटी ने निर्णय लिया कि इसे शुरू करने के लिए टीएनबी ला कालेज और ला के डीन को आमंत्रित सदस्य के रूप में बुलाकर नामांकन समिति बैठक करेगी। छात्राें को किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी ध्‍यान रखा जा रहा है।

तीसरी सूची में छात्रों के लिए होगा एक और विकल्‍प

बैठक में एक नए कालेज का विकल्प तीसरी सूची में जारी करने पर निर्णय हुआ। इसमें मोद नारायण महाविद्यालय, अंबा शाहकुंड का नाम जुड़ेगा। इसके लिए विद्यार्थियों को 21 सितंबर से 23 सितंबर तक एडिट के विकल्प का मौका दिया है। नामांकन समिति की बैठक संयोजक डीएसडब्ल्यू डा. राम प्रवेश ङ्क्षसह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें डीन एकेडमिक्स डा. अशोक ठाकुर, यूडीसीए के निदेशक डा. निसार अहमद और सीसीडीसी डा. केएम ङ्क्षसह मौजूद थे