IMG_20160823_43243

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भागलपुर : भाजपा के नेता व मानवाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि चेहरे की बात करने वाले को अपना चेहरा जरूर देखना चाहिए। भाजपा में जनहित के कई चेहरे हैं। जो जनता के लिए जीते मारते हैं। लेकिन राजद के पास तो एक ही चेहरा है और वह भी दागी है। वह चेहरा लालू जी का है। जगजाहिर है कि लालू जी सज्याप्ता हैं। चारा घोटाले करने के बाद उन्हें माननीय न्यायालय ने सजा दी है। एक दागी चेहरा ऐसे लोगों की राजनीति का आधार है। इन्हें तो बोलने का भी नैतिक अधिकार नहीं है। जात पात करके बिहार की गद्दी मिल गई। अब क्यों जनता को उल्लू बना रहे है। क्या अपराध को बढ़ावा दे कर और विधि व्यवस्था को बिगाड़ कर चेहरा चमकाते हैं ? क्या बाढ़ पीड़ितों को उनके हाल पर छोड़ कर चेहरा चमकाते हैं ? आपके अस्पताल की हालत चौपट है। जाईये अस्पताल जाकर चेहरा चमका लीजिये। बाँध की हालत जर्जर है । दो दिन ही मात्रा घर से निकालिये और बांध पर जा कर आप भी चेहरा चमका लीजिये। जनता की लड़ाई लड़ते हुए हम देश के गौरव को भी अपने सीने में जिन्दा रखते हैं। हम फक्र से उन जवानों का जिंदाबाद करते हैं। जिन्होंने आपने सिने पर गोली खाई और जो सीमा पर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं। लज्जा नहीं आती। तिरंगे का अपमान करके। हमारे संगठन के देश भक्ति पर ऊँगली उठा रहे है। जिस नितीश के बदौलत गद्दी मिली उसी की पीठ में छुड़ा भोंक दिया। घूम घूम कर कह रहे हैं अगला सीएम भकोलबा बनेगा। जो अपने गॉड फादर का नहीं हुआ वह देश का किया होगा। चेहरा चमकने आना है तो आओ तुम भी चमका लो। मैं दावे के साथ कहता हूँ , मेरी तरह ही जब तिरंगा तुम आपने हाथ में लोगे तो तुम्हारे चेहरे पर भी नूर आ जायेगा और तुम्हारा चेहरा भी चमकने दमकने लगेगा।