images8

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 ढोलबज्जा : खैरपुर कदवा पंचायत के गोला टोला कदवा निवासी सुनिल शर्मा की पत्नी पूनम देवी मंगलवार के दिन अहले सुबह करी 4:30 बजे हुई बारीस के दौरान ठनका गिरने से गंभीर रूप से झुलस गई. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों द्वारा बेहतर ईलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया. उधर पचगछिया कदवा के समीप लगे बिजली के ट्रांसफार्मर पर ठनका गिरने से सभी फेज उड गए. लोगों के घरों में लगे बल्व, पंखा व टीवी जैसे सारे विद्युत उपकरण जलकर क्षतिग्रस्त हो गए. मिली जानकारी के मुताविक बिजली मिस्त्री देर शाम तक फेज ठीक करने में लगे थे.