naugachia-cot-com

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

स्थानीय लोगों ने की कंबल वितरण करने और अलाव जलाने की मांग
naugachia-dot-com
नवगछिया : शुक्रवार को भीषण शीतलहर और कोहरे ने नवगछिया के जनजीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है. हालांकि शुक्रवार को दोपहर बाद लोगों को सुर्य देव के दर्शन हुए लेकिन शाम ढ़लते की स्थिति जस की तस हो गयी. सर्द पछुवा हवाओं की रफ्तार कुछ सुस्त जरूर हुई लेकिन लोग ठंड से कांपते ही रहे. नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न बाजारों और चैक चैराहों पर दोपहर बाद ही चहल पहल देखने को मिली. दोपहर तक राजमार्ग पर वाहन रेंगते ही रहे. कोहरे के कराण नवगछिया स्टेशन पर ट्रेनें काफी विलंब से पहुंच रही है. जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशन पर एक भी अलाव की व्यवस्था नहीं रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर नवगछिया अनुमंडल में अब तक एक भी जगह अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी और न ही गरीबों के बीच कंबलों का वितरण किया गया है. नवगछिया के स्थानीय लोगों आजाद हिंद मोरचा के राजेंद्र प्रसाद यादव, भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, लोजपा के नेता डा विपिन यादव ने नवगछिया प्रशासन से नवगछिया शहर के विभिन्न जगहों पर और अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख स्थलों पर अलाव जलाने की मांग की है. साथ ही जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर कंबल वितरण करने की मांग की है. आजाद हिंद मोरचा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि नवगछिया बाजार के विभिन्न जगहों पर खास कर रिक्शा और ठेला चालकों को भीषण ठंड से जूझना पड़ता है. अगर नवगछिया राजमार्ग, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, अनुमंडल कार्यालय आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था कर दी जाय तो जरूरतमंद लोग आग सेक कर दिन काट लेंगे.

कहते हैं एसडीओ

नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने कहा कि संबंधित विभाग द्वारा 15 दिसंबर से अलाव की व्यवस्था की जाती है. 15 दिसंबर से ही अलाव की व्यवस्था की जायेगी. नगर पंचायत क्षेत्र में एक से दो दिन में विभिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था कर दी जायेगी.