
नारायणपुर – प्रखंड के नगरपाडा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी फुलो यादव की पत्नी सरिता देवी (42) की मौत इलाज के दौरान हुआ. मुखिया नरेंद्र कुमार ने बताया कि सरिता देवी निशक्ता का पेंशन शनिवार को बैंक से उठाकर आई थी. ठंड के कारण नारायणपुर पीएचसी इलाज के लिए भेजा गया था जहाँ डाक्टर की लापरवाही के कारण मौत हो गई.