img_20161007_5452

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया. नवगछिया रेलवे स्टेशन परिसर में अभी भी बाढ़ का पानी जमा है. लेकिन ऑटो चालक अपनी मनमानी से बाज़ नहीं आ रहे हैं. गुरुवार को बाढ़ के पानी में ऑटो पलटने से उस पर सवार यात्री बाल बाल बच गये. नया टोला के पास घटी यह घटना दोपहर बाद 3 बजे की है. नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन से उतरे सावरी को ऑटो पर लाद कर भागलपुर के लिए रवाना हुई थी. बाढ़ के पानी के जल जमाव में ऑटो दो सौ मीटर भी नहीं चल पाया होगा कि पानी में ही ऑटो पलट गया. गनीमत थी की उक्त स्थल पर पानी गहरा नहीं था. सभी यात्री को चोटें आयी और वे लोग भींग गये. घटना के बाद तुरंत ऑटो चालक भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बहार निकाला गया. ऑटो में 2 महिला भी सवार थी. ऑटो में बैठे सेमापुर निवासी मोहन कुमार अपनी पत्नी रंजू देवी के साथ भगलपुर जा रहे थे. मगर पानी में डूबकर मरते मरते बचने के बाद फिर इस तरह की यात्रा न करने की तौबा किया. बाद में ऑटो नंबर बीआर 10 पी 0315 के चालक ऑटो लेकर भागने में सफल रहा. मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं है. स्थनीय लोगों ने मामले की सुचना पुलिस को दी है.