आज पीएम मोदी ने बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा किया. जिसके बाद उन्होंने 500 करोड़ के तात्कालिक राहत पैकेज देने का ऐलान भी किया है.इस दौरान उनके साथ बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम भी मौजूद थे. पीएम के इस दौरे को लेकर बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप ने चुटकी लेते हुए नीतीश कुमार पर तंज कसा है.
उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूँ कि आज के मुलाकात में पलटू चाचा प्रधानमंत्री जी से बिहार को विषेश राज्य के दर्जे और 125 करोड़ वाली विषेश पैकेज की बात मनवा लेंगे. अब तो आधे घंटे के भीतर में मांगें पूरी हो जाती है.

इसके साथ ही बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम के पटना नही आने को लेकर ट्विट किया है कि प्रधानमंत्री जी ने सीएम नीतीश जी का पटना में भोज ठुकराया है. सारे बदले लिए जायेंगे धीरे-धीरे.