नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी के पास गुरुवार को शीशम के पेड़ को लेकर हुए विवाद में आरोपी द्वारा गोली मारकर एक पक्ष को घायल कर दिया गया था. जिसका इलाज मायागंज से करवाया गया. इसी मामले में गुरुवार को घायल पंकज सिंह के चाचा नीरज कुमार सिंह ने नवगछिया थाना में आवेदन देकर तेतरी निवासी अनिल सिंह, पुत्र सिवरथ सिंह उर्फ उगो सिंह, कुश कुमार उर्फ शिवम कुमार पर मामला दर्ज करवाया है. अपने आवेदन में नीरज ने बताया कि पैतृक संपत्ति के जमीन 2.93 एकड़ में शीशम के पेड़ को एक साल पूर्व कटवाया गया था. विरोधी चचेरा भाई अनिल सिंह द्वारा केस हुआ जिला सत्र न्यायाधीश के द्वारा 5 दिसंबर 2016 को डिग्री पक्ष में होने के बाद गुरुवार को शीशम की लकड़ी उठाने के क्रम में तीनों अभियुक्त द्वारा लकड़ी उठाने से मना कर दिया गया. जब कोर्ट का आर्डर दिखाया गया तो गाली गलौज कर चला गया और कुछ देर बाद वापस लौटा और गोली चलाने लगा जिस दौरान मेरे भतीजे पंकज के दाहिने हाथ में गोली लग गई. थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांशु ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!