मेले में किया जा रहा नाटक का मंचन

basant-panchmi

नवगछिया : सरस्वती पूजा के उपलक्ष पर रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर सरस्वती मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है. हर साल की तरह इस बार भी दंगल का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें दूर दूर से पहलवानों ने हिस्सा लिया है. 3 दिनों तक चलने वाले दंगल में अयोध्या, गाजीपुर, बनारस ,दिल्ली और क्षेत्रीय पहलवानों का दमखम देखने के लिए आसपास के भारी संख्या में लोग जुटते हैं. गुरुवार को दंगल व मेले का उद्घाटन मेला समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया योगेंद्र यादव, कोषा अध्यक्ष सह व्यवस्थापक केदार यादव, उमेश यादव, सन्योजक जयप्रकाश यादव, सचिव सुबोध यादव, मनोज शर्मा ने किया. दंगल के उद्घाटन मैच में करीब 50 जोड़ी पहलवानों ने अखाड़े में अपना दम दिखाया. जिसमें भवानीपुर के विपिन यादव व गौरव कुमार ने सर्वाधिक कुश्ती लड़ी. वहीं मेला कमेटी के सोनू कुमार ने बताया की कुश्ती 3 दिनों तक चलेगी. जिसमें प्रथम विजेता को 31 सो रुपए व चांदी का मेडल, द्वितीय विजेता को 21 सो रुपए व चांदी का मेडल और तृतीय विजेता को 15 सो रुपए व चांदी का मेडल प्रदान किया जाएगा. वही मेले में नाटक का मंचन भी किया जा रहा है. गुरुवार को आजादी नहीं गुलामी चाहिए के नाटक पर मंचन किया गया. वही मेले को सफल बनाने के लिए मौके पर राजेंद्र शर्मा, दीपक कुमार, शिकारी शर्मा उर्फ मुखिया, मेजर प्रशांत, उदय यादव सहित कई लोग मौजूद थे.