नारायणपुर : नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर परिसर में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घघाटन एमएलसी डॉ एनके यादव व जिला पार्षद उषा मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर कायॆक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक प्रसन्न झा व संचालन विश्व विद्यालय के संयोजक संजय झा ने किया. मौके पर एमएलसी एन के यादव ने कहा शिक्षक के बिना शिष्य का ज्ञान अधुरा है. मौके पर प्रखंड के विभिन्न गांवों के सेवानिवृत शिक्षकों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर स्वामी विवेकानंद केंद्र के विजय वर्मा सहित अन्य शिक्षक व छात्र छात्रा मौजुद थे.