
नवगछिया : नवगछिया के कृषि भवन में संचालित हो रहे इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय में ताला लटका मिला. गुरुवार को जब नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कार्यालय का निरीक्षण किया तो वहां पर कोई पदाधिकारी नहीं मिले. इस्माइलपुर बीडीओ और सीओ प्रशासनिक कार्य से ही क्षेत्र में थी तो सभी कर्मी अपने अपने घर पर आराम फरमा रहे थे. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने मामले की बाबत कहा कि सभी कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है और वेतन पर रोक लगायी गयी है.