
नवगछिया : चार चक्का गारी हो या दो चक्का, अगर नवगछिया स्टेशन से बाजार की और कहीं भी जाना हो तो आधा घंटा तो यूँही लग जायेगा अगर थोड़ा भी जाम है तो एक घंटा, या फिर दो घंटा भी लग सकता है, ऐसे ही कुछ जाम की स्थिति बुधवार को नवगछिया बाजार में देखने को मिली, लोग घंटों इस जाम में फंसे रहे, वहीं जाम की वजह से स्टेशन रोड के दुकानदारों का भी धंधा प्रभावित हो रहा है,लगातार जाम होने से स्टेशन रोड के सभी दुकानदारों में आक्रोश का माहौल बन गया है, स्टेशन रोड के कई दुकानदार का कहना है कि जाम लगने का सबसे बड़ा कारण रोड के किनारे सब्जी बेचना और बिच रोड पर ही ठेला लगाकर सब्जी बेचना है, अगर स्टेशन रोड से सब्जी बाजार हटाकर कहीं और दे दिया जाय तो इस परेसानी से निजात मिल सकता है, जबकि स्टेशन रोड के कई दुकानदारों द्वारा रेलवे में लगातार आवेदन देकर बताया गया है है कि स्टेशन रोड में जाम लगने का सबसे बड़ा कारण बीच रोड ठेला लगाकर सब्जी बेचना है, कुछ दिन पहले ही नवगछिया रेलवे का निरीक्षण करने आये अधिकारी को आजाद हिंद मोर्चा के अध्य्क्ष व स्टेशन रोड के दुकानदार एकजुट होकर अधिकारी को आवेदन देकर इस बात की जानकारी दी गयी थी साथ हो नवगछिया के सभी वरीय अधिकारी को भी इस बात की जानकारी देते हुए इस बात का अनुरोध किया गया था कि स्टेशन रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाय.