नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र केपकरा गांव स्थित विषहरी स्थान के समीप एक अज्ञात महिला की सर कटी लाश बरामद हुई है. जिसके पैर में सैंडिल तक सही सलामत है. जिसकी हत्या कहीं और कर के सर उसी जगह काटा गया प्रतीत होता है. मृत महिला कीअब तक पहचान नहीं हो पाई है. महिला के बाए हाथ में कलाई के समीप एच एस गुदना से लिखा हुआ देखा गया है. नवगछिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लिया है तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. घटना की खबर फैलते ही मिलते ही पूरे पकरा गांव में जंगल की आग की तरह बात फैल गई. जिससे काफीसंख्या में लोग लाश को देखने घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी गई. नवगछिया पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु के अनुसार- अनुमान है कि इसे जहर या नशा खिलाकर पहले ही मार दिया गया हो और इसके बाद यहां लाकर इसका सर काटकर गायब करके पहचान छुपाने की कोशिश की गई है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!