नवगछिया : शिक्षक स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा युवा नेता डॉ नीतेश कुमार यादव ने भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल स्थित विभिन्न विद्यालय का दौरा किया. जिसमे खरीक हाई स्कूल, तुलसीपुर इंटर स्कूल, लत्तिपाकर धहररा इंटर स्कूल, नवगछिया इंटर स्कूल, रुंगटा गर्ल्स इंटर स्कूल का सघन दौरा किया. डॉ नीतेश शिक्षकों से रूबरू होकर शिक्षकों की समस्या और उनके समाधान के बारें में बात की. डॉ नीतेश ने शिक्षकों को विश्वास दिलाया की अगर कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अगर तमाम शिक्षकों का बहुमूल्य मत मिला तो मैं शिक्षकों की सभी समस्याओं का हर सम्भव निदान करने का प्रयास करूँगा और आपके लड़ाई को अंजाम तक ले कर जाऊंगा. नीतेश ने बर्तमान कोशी शिक्षक प्रतिनिधि पर भी आरोप लगाया की वो शिक्षकों के मात-हित के लिए कोई भी काम आजतक नही कर पाएं हैं. उन्होंने कहा कि अगर प्रतिनिधि शिक्षक हित में कोई अनोखा काम किये हैं तो बताएं. वे शिक्षकों के बीच सिर्फ भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं. युवाओं का दौर है आप भी युवा प्रत्याशी चुनें जो आप सभी शिक्षकों की बात सरकार और सदन तक पहुँचा सके. डॉ नीतेश के साथ माध्यमिक शिक्षक संघ के नवगछिया अनुमंडल अध्यक्ष मनोज कुमार , प्रमंडल कार्यकारणी राजकमल, जिला कार्यकारणी डॉ कुमार चन्दन के साथ अन्य कई माध्यमिक शिक्षक प्रतिनिधि भी साथ साथ थे.