naugachia-dot-com

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया: नवगछिया के बाल भारती स्कूल में श्रीश्याम भक्त मंडल नवगछिया के तत्वावधान में बीते २६ वर्षों से श्याम महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर प्रभु श्याम का श्रृंगार पूजन एवं ज्योति पूजन हर वर्ष की तरह होगा । इसी क्रम में ३१ दिसम्बर २०१६ से १ जनवरी २०१7 तक इस बार भी महोत्सव आयोजित होगा | महोत्सव तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की बैठक भी हुई जिसकी जानकारी उमंग वर्मा ने दी। इस दौरान आयोजक समिति के अध्यक्ष श्री केजरीवाल ने जानकारी दी कि श्याम महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है जो अब अंतिम चरण पर है  जिसमे बाहर से आये भजन गायक और कलाकारों के द्वारा प्रभु श्याम के चरणों में जयकारा लगाएंगे और भक्तो को मंध्मुग्ध कर देंगे जिसमे श्री हरजीत सिंह “हीरा” (टाटानगर), श्री मनमोहन चंचल (कलकत्ता) श्री सुनील अग्रवाल (कलकत्ता) और स्पर्श नित्य नाटिका (कलकत्ता) के मधुर स्वर होंगे

अनिल कुमार केजरीवाल
अनिल कुमार केजरीवाल

तिलक करो तुम श्याम नाम का तो श्याम नाम की ठंडक पाओगे
पुष्प बनो जो तुम श्याम चरणों का तो बड़े सौभाग्यशाली कहलाओगे
: उमंग वर्मा

विशेष सूचना: 31 दिसम्बर को रात्रि 8 बजे से नृत्य द्वारा एवं भगवान बर्बरीक अवतार तथा श्याम बाबा का शीश का दान झांकी के रूप में  दिखाया जायेगा

।। जय श्री श्याम ।।
श्रीश्याम भक्त मंडल नवगछिया
२७ वा श्री श्याम महोत्सव व् भजन संध्या
दिनांक:- ३१ दिसम्बर २०१६ से १ जनवरी २०१7
आप सभी श्याम प्रेमी व् सभी श्याम सेवी संस्थाये सादर आमंत्रित है ।
उत्सव स्थल- बाल भारती स्कूल (पोस्ट ऑफिस रोड)