नवगछिया: रंगरा प्रखंड के अंतर्गत रंगरा गाँव में शारदीय दुर्गा पूजन की तैयारी अन्तिम चरणों में चल रहा है. इसकी जानकारी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष गौतम प्रसाद सिंह एवं मन्दिर संस्थापक के पुत्र दीपक ठाकुर जी ने दी उपस्थित ग्रामीण भक्त जनों के बीच यहाँ प्रतिदिन वैदिक विधिविधान से सुबह शाम पूजन होती है. छ: अंगों से युक्त प्रतिदिन सुबह शाम स्वरव्द दुर्गा सप्तशती का पाठ होता है. वर्णित यजमान आचार्य के द्वारा लगभग 5 0 0 की संख्या में छाग वलिदान होता है. नवमी एवं दशमी की रात्रि जागरण हेतु मुजफ्फरपुर से मेल फीमेल कलाकार आ रहे है. यहाँ भक्तों की सारी मन्नते पूरी करती है. यहाँ पर राजसी पूजा होती है. आचार्य शंभूनाथ वैदिक वैदाचारय सह वेदाडंविद काशी के आचार्य में प्रतिपदा से दशमी तिथिगत सवांड पूजन होती है. जो जिलान्तर मन्दीर में दुलभ है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!