
नवगछिया. कोशी नदी पर बने बाबा बिशु राउत सेतु से जुरा सहायक बांध में कटाव के कारण सेतु पर खतरा मंडराता देख सिंघला कम्पनी द्वारा कटाव रोकने के लिए काम शुरु किया गया. कटाव के बाद भगलपुर सहित दक्षिणी बिहार का उत्तर पूर्व से भी सम्पर्क भंग हो जाने का खतरा बढ़ गया है, सहायक बांध का बहुत हिस्सा कटाव में बह गया है , गुरुवार को कटाव को देखते हुए सिंघला कम्पनी द्वारा प्लास्टिक के बोरे में मिटटी डालकर रखा गया मगर बहाव इतना तेज है कि मिटटी से भरा बोरा कटाव में जैसे ही डाला जा रहा था वो भी बह जा रहा था फिर कम्पनी द्वारा जेसीबी मंगाकर कटाव रोकने का कार्य प्रारंभ किया गया, इधर कटाव को देखकर ग्रामीणों में दहसत का माहौल बन गया है ग्रामीणों का कहना है अगर इसी तरह कटाव होता रहा तो कुछ ही दिनों में पुल का सहायक बांध कोशी में विलीन हो जायेगा और फिर से दियारा क्षेत्र के लोगों का सम्पर्क भगलपुर से टूट जाएगा, यहाँ तक की कटाव के दहसत से बासा बना कर रह रहे लोग अपना बासा बांध के बगल से हटा दिया गया है.