प्रथम पुरस्कार अमन कुमार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ढोलबज्जा : ढोलबज्जा में शनिवार के दिन किरण इंस्टीट्यूट +2 स्कूल भागलपुर की ओर से डायरेक्टर डी के भगत, शिक्षक आश्विनी उज्ज्वल व विनीता कुमारी के द्वारा  सेमिनार का आयोजन कर परीक्षा में सफल हुए कुल 15 छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.  जिसमें प्रथम पुरस्कार अमन कुमार, प्रिंस कुमार व रवि कुमार को, द्वितीय पुरस्कार नवनीत कुमार, रोशनी कुमारी व रिया राज को, और तृतीय पुरस्कार के रूप में सूरज, मनीष, आरती, संदीप, पंकज, ज्योति,चांद, मानवी व सन्नी को मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल ने अपने हाथों से सील्ड मैडल से पुरस्कृत किया. वहीं रवि कुमार व रिया राज को 75 प्रतिशत स्कॉलर शीप भी दिया गया. इसमें सभी छात्र-छात्राएं मॉर्डन पब्लिक स्कूल व कैरियर प्वाइंट कोचिंग सेंटर ढोलबज्जा के शामिल थे. समारोह में सभी शिक्षक ब्रजेश कुमार, पुलकित प्रसाद, पंचानंद मंडल, तरुण आनंद, संतोष, भवेष, मनोज, मनीष, चंचल, शंभू, कुमार रामानंद सागर व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशांत कुमार कर रहे थे.