सेल्फी के शौक़ीन हो जाए तैयार, उनके लिए अच्छी खबर यह है की अब स्टिक से सेल्फी लेना अब बीते जमाने की बात हो जाएगी. एक कंपनी ने सेल्फी के क्षेत्र में एक नया अविष्कार किया है. इस कंपनी ने बाजार में एयर सेल्फी ड्रोन उतारा है जिसमे मोबाइल साइज की डिवाइस ड्रोन में कैमरा लगा हुआ है और आप इसकी मदद से एयर सेल्फी ले सकते हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

MAGE62949344

इस सेल्फी डिवाइस में पांच मेगापिक्सल कैमरा है और यह ड्रोन 20 मीटर की ऊंचाई तक उड़ सकता है. 20 मीटर की ऊंचाई पर होने के बावजूद यह जूम करके बेहतर तस्‍वीरें ले सकता है और जो सेल्फी इसके द्वारा ली जाएगी उसका नाम एयर सेल्फी रखा गया है.

इस डिवाइस में 4 जीबी स्टोरेज की क्षमता है इसके साथ ही यह ड्रोन वाई-फाई से कनेक्ट होता है.

इस ड्रोन को चलाने के लिए पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है यदि बैटरी डिस्चार्ज हो जाता है तो यह 30 मिनट में फुल रिचार्ज हो जाएगा. इस डिवाइस को आईफोन या स्‍मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते है. इसकी कीमत 20000 के आसपास है.