मानव श्रृंखला को लेकर किया जागरूक

1-1-9-660x330

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल कार्यालय से मोटरसाइकिल रैली निकाली. जिसमें अनुमंडल के सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी बीडीओ, सीओ, शिक्षा विभाग, जीविका, थाना प्रभारी ने हिस्सा लिया. इस दौरान करीब 200 मोटरसाइकिल पर सवार होकर नवगछिया एसडीओ के नेतृत्व में नवगछिया अनुमंडल से रंगरा की ओर जागरूकता रैली निकाली गई. इसके बाद रैली रंगरा होते हुए गोपालपुर, परबत्ता, इस्माइलपुर, कदवा, ढोलबज्जा, खरीक, बिहपुर, नारायणपुर होते हुए पुनः नवगछिया अनुमंडल कार्यालय पहुंची. इस दौरान नवगछिया अनुमंडल के सभी सभी बॉर्डर क्षेत्र तक जाकर लोगों को मानव श्रृंखला में जुड़ने को जागरुक किया गया. इस दौरान एसडीओ राघवेंद्र सिंह द्वारा जगह-जगह रुक कर मानव श्रृंखला  में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया. मालूम हो की रैली से पूर्व नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में सभी विभागों की बैठक मानव श्रृंखला को लेकर एसडीओ के नेतृत्व में की गई थी. जिसको लेकर गुरुवार को एसडीओ के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया गया. मालूम हो की 21 जनवरी शराबबंदी को लेकर बनाए जाने वाले मानव श्रृंखला की तैयारी जोरों पर है. जिस को लेकर विभिन्न विद्यालयों, प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में मानव श्रृंखला की रैली व जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि नवगछिया अनुमंडल में मानव श्रृंखला को लेकर करीब 2 लाख लोग हिस्सा लेंगे. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग ने भी कमर कस ली है. वहीं नवगछिया एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि मानव श्रृंखला को लेकर पुलिस जिला नवगछिया में पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. जो मानव श्रृंखला से पहले वह मानव श्रृंखला के बाद तक मौके पर मौजूद रहकर शांतिपूर्ण ढंग से मानव श्रृंखला को सफल बनाएंगे. वही मानव श्रृंखला के खत्म होते ही यातायात को सुचारु रुप से चालू करवाएंगे.  इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा चिन्हित किए गए 120 जगहों  का भी निरीक्षण किया गया. मालूम हो कि नवगछिया अनुमंडल में 120 ऐसे जगह चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें मानव श्रृंखला के दिन बंद किया जाएगा. जिससे कोई भी छोटी या बड़ी गाड़ी  मानव श्रृंखला को  बाधित ना करें. इस मौके पर नवगछिया बीडीओ राजीव कुमार रंजन, रंगरा बीडीओ राकेश ठाकुर, गोपालपुर बीडीओ रचना श्रीवास्तव सहित अनुमंडल के सभी वरीय से लेकर छोटे पदाधिकारी रैली में मौजूद थे.