
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह द्वारा मंगलवार को नवगछिया प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने नवगछिया प्रखंड के राशन किरासन कूपन और जन वितरण प्रणाली की जांच की इस दौरान उन्होंने कई कार्डधारियों का सत्यापन भी किया जिसमें निरंजन कुमार रामदेव कुमार गोपीनाथ शिव शर्मा का सत्यापन किया गया. जिसमें सभी के कूपन सही पाए गए वहीं उन्होंने बताया कि नवगछिया वार्ड नंबर 23 के छोटे लाल का कूपन जमा नहीं होने के कारण उस से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 3 और 4 का कूपन जमा था 5000 लोगों को नोटिस भेजा गया था.इसके बाद अनुमंडल से 1290 कार्ड को कैंसिल किया गया. उन्होंने बताया कि 27 लाभुक जो रंगरा के हैं. उनका कार्ड जारी रहेगा वहीं उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में नोटिस की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी वही प्रथम चरण में बाकी बचे कार्डों की जांच टोला सेवक द्वारा करवाई जाएगी. साथ ही डीलर द्वारा लिख कर देने पर ही उपभोक्ताओं को कार्ड उपलब्ध किया जाएगा. जो लागू कार्ड पाने के हकदार नहीं होंगे और जांच के क्रम में पकड़े जाने पर उन पर प्राथमिकी की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अब तक 330 कार्ड बनाने का आवेदन दिया गया है. जिसमें सबसे अधिक गोपालपुर से 97 कार्ड बनाने के लिए आया है.